स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में आज पर्यावरण प्रेमियों ने सैकड़ों पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन का प्रयास किया। संगठनों ने आलूखेत क्षेत्र में माँ वैष्णव देवी मंदिर के आसपास फल समेत विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए।
नैनीताल में कैलाखान से गेठिया जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले आलूखेत स्थित माँ वैष्णव देवी मंदिर के टीले पर आज नासा, ग्रीन आर्मी, जय श्री राम सेवा दल, हनुमान भक्त, मिशन मेरा पहाड़ नामक संगठनों के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। सदस्यों ने लैला मजनू, पांगड, पय्या, बांज, खरसू, घिंघारू, किलमोडा, अंगु, तिलौज, पदम के साथ अमरूद, रीठा, जामुन आदि फल के कुल 260 वृक्षों का रोपण किया। सदस्यों ने पर्यावरण के लिए खतरनाक कूरी झाडियों को निकाला और वृक्ष लगाए। इस दौरान पंकज बिष्ट, नितिन कार्की, भूपेंद्र बिष्ट, किशोर ढेला, करन, विक्की सोनकर, सुनील, सूरज, मोहित, रवी फ़र्त्याल, आदित्य ‘दत्ति’, पान सिंह ढेला, यशपाल रावत, योगेश साह, सुरेश सोनकर, अक्षय कुमार, मुकेश, आकाश, अजय, जय जोशी, कंचन, रवि कुमार आदि ने उपकरणों समेत वृक्ष लगाए। सदस्य किशोर ढेला ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आगे भी ऐसी मुहिम जारी रखने की बात कही है।
बाईट :- किशोर ढेला, समाजसेवी।