जयप्रकाश नोंगाई
देवप्रयाग:– नरेंद्र नगर के मनिकनाथ रेंज के अंतर्गत गुलदार क दगड़ पहल के तहत leopard friendaly के मध्य वन्य जीव संघर्ष रोकथाम हेतु मणीकनाथ रेंज के देवप्रयाग क्षेत्राअंतर्गत मैं गुलदार से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,
सामान्यतः आजकल घर के अगल-बगल मोहल्ले में झाड़ियां हरी घास से अधिक ज्यादा हो जाती है, जिसमें नरभक्षी गुलदार की छुपने की डर रहती है। और ऐसी स्थिति में कई बार गुलदार के हमले से घायल/मृत होने वाले मनुष्यों,छोटे बच्चों की संख्या अधिक हो जाती है। ऐसी स्थिति को मध्य नजर रखते हुए गुलदाऱ के प्रति सतर्क एवं सावधान रहना अनिवार्य है। जन जागरूकता अभियान में मनिकनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत ने कहा कि हमें गुलदार की जीवन शैली उनके निवास स्थान के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उनसे सुरक्षा क्यों आवश्यक है, इसके लिए भी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए क्योंकि,गुलदार वन पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपको बता दें कि 18 जुलाई को मणीकनाथ रेंज के देवप्रयाग क्षेत्रा अंतर्गत घटित हुई मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना के पश्चात से घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रो में आर. आर. टी. क्यू. आर. टी टीम एवं वन कर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा दिन एवं रात के समय प्रभावी ग्रस्त एवं जनसंपर्क कार्य किया जा रहा है। जन जागरूकता अभियान मैं लाउडस्पीकर की सहायता से क्षेत्र की आम जनमानस को सचेत किया जा रहा है। की समय पर अपने छोटे बच्चों को घर के अंदर ले जाएं अनावश्यक अंधेरे में ना घूमने दे।
गुलदार प्रभावित संवेदनशील स्थलों में फॉक्स लाइट तथा एक दर्जन से अधिक कैमरा ट्रिप लगाए गए है। वहीँ रेंजर मदन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत समस्त रास्ते/ बटिया आबादी वाले क्षेत्र वन क्षेत्र पर ऊगी हरी घास झाड़ियां का कटान कार्य करवाया जा रहा है।
जिससे नरभक्षी गुलदार मोहल्ले में आबादी वाले जगह में छुपने की जगह ना मिल पाए। साथ ही रात्रि ग्रस्त हेतु करीब एक दर्जन अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है जिसे नरेंद्र नगर वनप्रभाग़ की अन्य रेंजो का स्टाफ भी शामिल है, विभिन्न आबादी वाले जगह पर गस्त कर रही टीमों की निगरानी वन क्षेत्राधिकारियों के द्वारा की जा रही है, जन जागरूकता के तहत पंपलेट बांटे जा रहे हैं
सवेदनशील स्थान पर पोस्टर बैनर तथा साइन बोर्ड लगाए जा रहे है। वही रेंज अधिकारी मनिकनाथ के द्वारा आम जनमानस से यह अपील की गई की अपने घर की अगल-बगल रोशनी की व्यवस्था रखें साथ ही नरभक्षी गुलदार से बचने मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम हेतु नरेंद्र नगर वनप्रभाग का सहयोग करें।