– छात्रों से रूबरू हुए जापान के तकनीकी वशेषज्ञ
– तकनीकी क्षेत्र में बदलते वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा
छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और जापान के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच संयुक्त मंच साझा किया गया।
आईईईई स्टूडेंट चैप्टर इंडिया और मोरबु हानशीन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के बीच प्रौद्योगिकी के प्रचार प्रसार पर चर्चा की गयी और वैश्विक रूप से बदलती प्रौद्योगिकी से छात्रों को रूबरू कराया गया।
बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित संयुक्त मंच कार्यक्रम में जापान के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। इस प्रतिनिधिमंडल में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने वैश्विक रूप से बदलती प्रौद्योगिकी पर चर्चा की, साथ ही छात्रों को वैश्विक परिदृश्य पर तकनीकी रूप से दक्षता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष श्रीअमन बंसल ने देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और जापानी प्रतिनिधिमंडल के संयुक्त मंच की सराहना की और कहा कि जापान के साथ संयुक्त मंच विश्वविद्यालय के छात्रों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा।
वहीं, कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने इस संयुक्त मंच के लिए आईईईई इंडिया के प्रयासों को सराहा और भविष्य में विश्वविद्यालय और जापान के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच उद्योगपरक शिक्षा के प्रचार प्रसार के प्रति उम्मीद ज़ाहिर की।
जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त मंच का आयोजन आईईईई इंडिया और मोरबु हानशीन इंडस्ट्री, जापान के सहयोग से किया गया।
छात्रों के लिए तकनीक के इस बेहतर मंच को साझा करने के लिए रमेश शर्मा, सकुर कॉर्पोरेट सॉल्यूशन सहित शुभम शर्मा युनिगे जापान, और होसेइ यूनिवर्सिटी, टोक्यो जापान के प्रोफ़ेसर शोजी उसुदा का विशेष योगदान रहा।
इसके अलावा आईईईई सीएस एसवायपी, डीबीयूयू आईईईई स्टूडेंट ब्राँच, आईईईई यूपी सेक्शन, आईईईई इंडिया सेक्शन ने संयुक्त मंच आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस मौके पर उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ एके जायसवाल, डीन एकेडमिक्स डॉ संदीप शर्मा, डीन रिसर्च डॉ नबील अहमद, डायरेक्टर आईक्यूएसी भास्कर प्रताप चौधरी सहित शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।