स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले अन्ना हजारे के पास भर्ती घोटालों को उजागर करने का संघर्ष लेकर पहुंचे। अन्ना बोले युवाओं को अपने अधिकारों के लिए जेल जाने से नहीं डरना चाहिए।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार और सामाजिक कार्यकर्ता पियूष जोशी ने रालेगंज सिद्धि में अन्ना हजारे से मुलाक़ात की। उन्होंने, अन्ना हजारे को प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले के खिलाफ बड़े आंदोलन से वाकिफ कराया, साथ में आज आंदोलनरत युवाओं के टंकी पर चढ़ने और पुलिस के मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने के संबंध में भी जानकारी दी। भर्ती घोटाले और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने पर विचार किया गया।
सरकारी पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए बड़ा राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने वाले किसन बाबूराव हजारे उर्फ ‘अन्ना हजारे’ का साफ शब्दों में कहना था कि युवाओं को संघर्षो के दौरान हुई मुश्किलों में मुकदमो से बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए और अपने अधिकारों की लड़ाई में जेल जाने से बिल्कुल परहेज नहीं करना चाहिए। अन्ना ने कहा कि अंत में विजय सत्य की ही होती है, अन्ना ने यह भी आश्वस्त कराया कि वो जल्द देहरादून आकर युवाओं के इस आंदोलन को समर्थन देंगे। अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई को अंत तक ले जाने के लिए गुरु मंत्र दिया।