Ad
Ad

अपराध : पिस्टल से महिला को हवा में फायर करना पड़ा भारी, पुलिस ने मामला किया दर्ज।

कुमाऊं ब्यूरो विशाल सक्सेना

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर शहर के एक व्यवसायी की पत्नी को दीपावली पर लाइसेंसी पिस्टल से हवा फायरिंग करना भारी पड़ गया।

सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी फायरिंग की वीडियो का संज्ञान कर पुलिस ने व्यवसायी की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर पिस्टल का लाईसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गुरू मां इंटरप्राईजेज के स्वामी अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी आंचल ढींगरा का पिस्टल से हवा में फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए जांच की तो पता चला कि 31 अक्टूबर दीपावली की रात को आंचल ढींगरा ने लाईसेंसी पिस्टल से गदरपुर थाना क्षेत्र के करतारपुर फार्म हाऊस पर हवा में फायरिंग की थी।

वही कोतवाल मनोज रतूड़ी की ओर से आंचल ढींगरा के खिलाफ धारा 27 (1) / 30 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया, कोतवाल मनोज रतूड़ी का कहना है कि इस मामले में लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts