जयप्रकाश
पौड़ी गढ़वाल __ जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने विकास भवन स्थित कृषि स्वजल एवं उद्यान विभाग का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने बहुत सारी कमियां मिली,स्वजल कार्यालय में जेजेएम की योजनाओं/कार्यों को टीपीआई हेतु आवंटन पर संशय के चलते सीडीओ को जांच के निर्देश दिये है। वही जब जिला उद्यान कार्यालय में पहुंचे तो वहां भी उन्होंने कहीं योजनाओं में कमियाँ पाई,जिसके तहत जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। आपको बता दें प्रतिकूल प्रविष्टि क्या होती है किसी कर्मचारी के बारे में की गई ऐसी प्रविष्टि जो उसके विरुद्ध हो सरकारी कार्यों में असंतुष्ट हो समय पर जानकारी प्राप्त न कराने पर तथा किसी कर्मचारी के उन्नयन के अनुरोध को अस्वीकार करना, आपको बताते की अगस्त माह में निसणी गांव के भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर जिला उद्यान अधिकारी को दी जाएगी प्रतिकूल वार्षिक प्रविष्टि दी गई है। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान ने विकास भवन स्थित स्वजल, उद्यान, कृषि निरिक्षण मैं बहुत खामिया पाई।
स्वजल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाओं के थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन (टीपीआई) हेतु निर्धारित उन फर्माे को अधिक योजनाएं आवंटित हो रही है जो योजनाओं को पास करने में हिलाहवाली कर रहे हैं। जबकि टीपीआई हेतु उन फर्माे को योजनाएं कम आवंटित हो रही है जो योजनाओं को समयानुसार स्वीकृत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संशय की स्थिति है जिसे स्पष्ट करने के लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत को जांच के निर्देश दिये हैं।