द मार्शल पब्लिक स्कूल
जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल— बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2024 के दूसरे दिन स्थानीय श्रीनगर गढ़वाल की स्कूलों का दिन रहा जिसमें समस्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक परेड झांकियां बैंड प्रतियोगिता संस्कृत समकालीन और परंपरागत विषयक पर सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल दिखाये, 15 नवंबर की सुबह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री स्वास्थ्य मंत्री और श्रीनगर विधानसभा के विधायक डॉ धन सिंह रावत एवं अति विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र नेगी डीआईजी एसएसबी श्रीनगर शहर के प्रसिद्ध गोला पार्क मे मौजूद रहे, यह कार्यक्रम समस्त विद्यालयों एनएसएस एनसीसी कार्यक्रम जीजीआईसी श्रीनगर रामलीला मैदान से गोला बाजार गणेश बजार होते हुए गोला पार्क श्रीनगर गढ़वाल तक रहा,जिसमें बैंड प्रतियोगिता में द मार्शल पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान सेंट थोरेसिस कान्वेंट स्कूल और तृतीय स्थान होली सेजल कीर्तिनगर के नाम रहा। झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द मार्शल पब्लिक स्कूल का रहा द्वितीय स्थान सेंट टेरेस कोनमेंट स्कूल का वही तृतीय स्थान सेम्फोर्ड स्कूल श्रीनगरऔर उभरति प्रतिभा मे गुरु राम राय श्रीनगर रेनबो पब्लिक स्कूल के नाम रहा।
वही परेड समस्त वर्ग प्रतियोगिता में एनसीसी ने राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर गढ़वाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान हेमवंती नंदन बहुगुणा श्रीनगर विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया, वहीं तृतीय स्थान राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज श्रीनगर के नाम रहा, एन. एस, एसमे प्रथम स्थान रा.बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, सीनियर बर्ग मैं सेंट थोरेसिस कान्वेंट स्कूल श्रीनगर गढ़वाल प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि द्वितीय स्थान रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास तृतीय स्थान सेम्पर्ड बेलखंडी स्कूल ने स्थान प्राप्त किया है, वही प्रथम स्थान डी मार्शल पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान आरसी मेमोरियल पब्लिक स्कूल उप्पल दान प्राप्त किया और तृतीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के नाम रहा वहीं द्वितीय स्थान आरसी मेमोरियल पब्लिक स्कूल उफल्डा तृतीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के नाम रहा, और प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान शारदा बाल अकादमी आंचल डेरी,वहीं द्वितीय स्थान स. शि. म. श्रीनगर के नाम रहा, तृतीय स्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल श्रीनगर के नाम रहा,
वही मार्शल परिवार के स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया सहनी सबरवाल ने सभी शिक्षकों माता-पिता और छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्रथम आने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी
इस अवसर पर श्रीनगर तहसील की उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा साथ मेंअपर निदेशक ए बी जोशी,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत एवं समस्त स्कूलों की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।