जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल— बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2024 श्रीनगर गढ़वाल सात दिवसीय मेले का समापन बुधवार को हो गया है। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार एवं श्रीनगर विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत रहे, विशिष्ट एवं अति विशिष्ट अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी,और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी मौजूद रहे, बैकुंठ चतुर्दशी का यह मेला उत्तर प्रदेश की आवास विकास मैदान भक्तियांना मे सम्पन हुआ। जिसमें उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मेले में सहयोग कर्ताओ विभिन्न विभागों के एवं स्कूल छात्र-छात्राओं, एवं पुलिस प्रशासन, और अग्निशमन, तथा मीडिया के बंधुवों, को सम्मानित किया। वहीं मेले के समापन के अवसर पर मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम देश का सर्वोत्तम नगर निगम बनाया जाएगा इसके लिए विकास कार्यों मे बजट की कोई कमी नहीं है। नगर निगम के विभिन्न कार्यों के लिए 500 करोड़ की धनराशि आवंटन हो गई है वहीं 10 दिन के अंदर शीघ्र ही नगर क्षेत्र के तमाम निगम के अंदर सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि निगम के अंदर विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा,और तमाम पार्कों का भी निर्माण होगा इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक प्रोग्राम को आगे बढ़ाना है तथा अपनी बोली भाषा को नहीं भूलना है। जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ी भी इन तमाम चीजों से रूबरू हो सके वही देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि बैकुंठ मेला मेरा स्थानीय मेला है मे बचपन से इस मेले को देखते आ रहा हूं लेकिन आज इस मेले का बहुत बड़ा स्वरूप हो गया है,जिसमें उत्तराखंड सरकार के मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त उप जिलाधिकारी नूपुर बर्मा नगर सह आयुक्त रविराज बंगारी नैनीडांडा ब्लॉक प्रमुख प्रशांत, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत मतवार सिंह रावत जितेंद्र सिंह रावत संपत सिंह रावत नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवांन जिला मीडिया प्रभारी गणेश भटट आदि उपस्थित रहे।