कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
गदरपुर / गूलरभोज उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर के गूलरभोज में सूर्य उपासना और दान पूर्ण का प्रतीक मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया, आपको बताते चले कि श्रद्धालु इस दिन सुबह-सुबह ही स्नान कर सूर्य देव की उपासना करते हैं, और घरों में तिल बाग गुड़ के लड्डू बनाए जाते हैं, भोजन के रूप में खिचड़ी का सेवन किया जाता है, इसी के चलते आज गूलरभोज में मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया, इस पर्व को लेकर लोग बड़ी संख्या में जागरण में उपस्थित हुए, वहीं मेले में पहुंचे गूलरभोज नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी संजीव भटेजा ने बताया कि इस दिन प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित करना शुभ माना जाता है, सभी को मिलजुल कर इस पर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए।