श्रीनगर नगर निगम शहर के विकास रोड मेप के लिए बनाई जायेगी बड़ी योजनाएं: आरती भंडारी 

 

जयप्रकाश

 

श्रीनगर गढ़वाल —–श्रीनगर शहर को एक आधुनिक, सुरक्षित और स्वच्छ शहर बनाने के उद्देश्य से आरती भंडारी ने शहर के विकास के लिए कई बड़े वादे किए हैं। उन्होंने 20 स्थानों पर भव्य पार्किंग का निर्माण करवाने की बात की है, जिससे शहर में यातायात की समस्या को हल किया जा सके।

 

आरती भंडारी ने बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इसके लिए ठोस कदम उठाने की गारंटी दी। साथ ही व्यापारियों के हितों की रक्षा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।

 

श्रीनगर को “ग्रीन सिटी” बनाने का लक्ष्य रखते हुए उन्होंने शहर के बीच से कूड़ा और कूड़ेदान का निस्तारण करने तथा सभी सड़कों और मार्गों को गड्ढा मुक्त करने की योजना बनाई है।

 

शहर में महिलाओं से संबंधित प्रतिष्ठानों में महिला कर्मचारियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया जाएगा, जिससे महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा, लावारिस पशुओं के लिए भव्य गौशाला का निर्माण भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

 

आरती भंडारी ने यह भी कहा कि शहर को बाहरी असामाजिक तत्वों से मुक्त कर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण दिया जाएगा।

 

इन योजनाओं को लागू कर श्रीनगर को आधुनिक और आदर्श शहर बनाने का वादा करते हुए उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग और समर्थन की अपील की है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts