देहरादून। लच्छीवाला टोल प्लाजा की समस्याओं को लेकर आज राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने 17 मार्च, सोमवार को बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को ज्ञापन प्रेषित कर टोल शुल्क में कटौती और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की।
टोल शुल्क में दो-तिहाई कटौती की मांग
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर उत्तराखंड के यात्रियों से अन्यायपूर्ण ढंग से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि टोल रोड की कुल लंबाई 37 किलोमीटर है, जबकि गढ़वाल के 6 जिलों से आने वाले यात्री केवल 12 किलोमीटर ही टोल रोड का उपयोग करते हैं। इसके बावजूद उनसे पूरी दूरी का शुल्क वसूला जाता है, जो अन्यायपूर्ण है। सेमवाल ने टोल शुल्क में दो-तिहाई कटौती की मांग की।
स्थानीय निवासियों को निशुल्क पास जारी करने की मांग
उत्तराखंड किसान सभा के उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम ने कहा कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों को मुफ्त पास जारी किए जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नए वाहनों के लिए मुफ्त पास जारी नहीं किए गए तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है टोल प्लाजा
सामाजिक कार्यकर्ता के.पी. बडोनी ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर्यावरण के दृष्टिकोण से गलत स्थान पर बना है। उन्होंने इसे हटाने की मांग की।
कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों का वेतन महंगाई और सरकार के राजस्व में वृद्धि के बावजूद कम कर दिया गया है। उन्होंने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग की।
वैकल्पिक मार्ग अपनाने की चेतावनी
उपेंद्र सकलानी ने कहा कि यदि सरकार ने टोल शुल्क में कटौती नहीं की, तो यात्री भोपालपानी और मोथरोवाला जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिससे सरकार के राजस्व को नुकसान होगा।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के नेता राजवीर खत्री ने कहा कि यदि जल्द ही टोल प्लाजा की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो टोल प्लाजा को हटाने के लिए उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग
प्रदर्शन में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैल बाला ममंगाई, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी, टिहरी जिला अध्यक्ष बिशन सिंह कंडारी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र भारती, प्रदीप पांडे, दिनेश कोटियाल, रजनी जुगरान, राजेंद्र सिंह रावत, अजय वालिया, गुलाब सिंह रावत, विनोद कोठियाल, शांति रावत, राकेश जदली, मंजू रावत, प्रताप सिंह नेगी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील
शिवप्रसाद सेमवाल ने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही टोल शुल्क में कटौती और अन्य मांगों पर उचित कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समस्या का समाधान नहीं किया तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।