कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट: विशाल सक्सेना
पिथौरागढ़ जनपद के पड़ावेतोली क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह शव बरामद किया गया।
एसडीआरएफ को यह सूचना 18 मई की शाम करीब 7:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आनंद सिंह मेहता के नेतृत्व में टीम मात्र 5 मिनट में रवाना हो गई।
घटनास्थल अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में था, जहां टीम को करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबा पैदल सफर तय करना पड़ा। घना जंगल और अंधेरा होने के बावजूद एसडीआरएफ टीम ने हिम्मत नहीं हारी और सर्च ऑपरेशन पूरी रात जारी रखा।
अंततः सोमवार सुबह टीम को लगभग 500 से 600 मीटर गहराई में 39 वर्षीय हरीश सिंह भंडारी (पुत्र बसंत सिंह भंडारी) का शव मिला। इसके बाद शव को स्ट्रेचर के माध्यम से करीब 3 किलोमीटर लंबे कठिन जंगल मार्ग से लाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया और फिर उसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
यह घटना स्थानीय क्षेत्र में शोक का विषय बनी हुई है। एसडीआरएफ की तत्परता और साहसिक कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने टीम की सराहना की है।


