गजब : कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी ने महिला पर झोंका फायर।

कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट : विशाल सक्सेना 

उधम सिंह नगर जिले स्थित सितारगंज में एक पड़ोसी ने कुत्ते के भौंकने से नाराज़ होकर एक महिला को गोली मार दी, महिला गंभीर रूप से घायल, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, और आरोपियों की तलाश कर रही है, लोगो का कहना है कि पालतू कुत्ते को लेकर पहले भी विवाद हुआ था, पालतू कुत्ते के भौंकने से बौखलाए पड़ोसी ने उसकी मालकिन को घर में घुसकर गोली मार दी, गंभीर रूप से घायल महिला को सितारगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, घटना में महिला का पति बाल-बाल बचा, वहीं, पुलिस ने मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

मूल सरदार नगर थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत और हाल ग्राम पहाडी उकरौली सिडकुल, सितारगंज निवासी दीपक पुत्र सत्यवीर ने पुलिस को तहरीर सौंपी, बताया कि करीब डेढ़ वर्ष से वह अपने मौसा धरमवीर व मौसी शांति देवी के साथ पहाड़ी उकरौली में रहता है, इनके पास एक कुत्ता भी है, उनके मौसा व मौसी और पड़ोसी हाल पहाड़ी उकरौली थाना सितारगंज, मूल ग्राम जगतपुर थाना कुलडिया जिला बरेली निवासी जगपाल वर्मा पुत्र टीकाराम वर्मा के बीच पालतू कुत्ते को लेकर विवाद बना रहता था, कुछ समय पहले जगपाल ने उनके पालतू कुत्ते को ईंट मार दी थी, तब से ही उनका कुत्ता जगपाल को देखकर भौंकता है, आरोप है कि रविवार सुबह कुत्ते के भौंकने पर जगपाल और उसकी पत्नी धनदेई घर पर आकर दीपक की मौसी शांति देवी और मौसा धरमवीर के साथ गाली गलौच करने लगे, जब मौसी ने विरोध किया तो दोनों घर से चले गये और कुछ देर बाद जगपाल वर्मा एक तमंचा लेकर आ गया और मौसी पर जान से मारने के इरादे से फायर कर दिया, गोली मौसी के पेट पर जाकर लगी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद जगपाल वर्मा ने उसके मौसा धरमवीर पर भी जानलेवा हमला करते हुए एक के बाद एक कई फायर किए, लेकिन फायर मिस होने की वजह से वह बाल-बाल बच गए, वहीं, शोर शराबा सुन पड़ोसियों को मौके पर आता देख जगपाल मौके से फरार हो गया।

 

सीओ बीएस धौनी : ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है, दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts