दिनेशपुर ।
दिनेशपुर बाजार साप्ताहिक बन्दी रविवार के स्थान पर अन्य दिन करने हेतु व्यापारियों की हुई बैठक में हंगामे के बाद यथा स्तिथि रविवार को ही बंदी का निर्णय लिया गया । हालाकि इस दौरान व्यापारियों में खासी गहमागहमी का माहौल रहा ।
मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत चैयरमैन सीमा सरकार ने की । बैठक का तमाम व्यपारियों की मांग थी दिनेशपुर बाजार का अवकाश रविवार के स्थान पर अन्य दिन रखा जाए । देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश नारंग ने अवकाश का दिन रविवार ही रखने का प्रस्ताव रखा इस दौरान व्यापारियों की आपस मे नोंकझोंक हुई । बाद में हंगामा बढ़ता देख वरिष्ठ समाजसेवी हिमांशु सरकार सहित अन्य लोगों में मामले को शांत किया और सर्वसम्मति से साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार ही रहने का निर्णय लिया गया ।