Ad
Ad

पहाड़ी से कार पर गिरा पत्थर । पति की मौत,पत्नी घायल

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में नैनीताल के बजून क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर के नीचे दबने से वाहन चला रहे पति की मौत हो गयी । गुड़गांव से पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए युवक को गाड़ी काटकर निकाला गया । पत्नी को भी 108 स्वास्थ्य सेवा से नैनीताल के बी.डी.पांडे अस्पताल पहुंचाया गया । 

           गुड़गांव से अपनी हुंडई क्रेटा संख्या एच.आर.26 सी.डब्ल्यू.0789से नैनीताल घूमने आए दम्पत्ति की कार बाजूं के समीप बुड्ढा पहाड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । गाड़ी के ऊपर एक भारी भरकम पत्थर आ गिरा । पत्थर, गाड़ी में चालक साइड की तरफ गिरा जिससे युवक बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

 युवती की तरफ पत्थर का ज्यादा असर नहीं पड़ा, जिस कारण उसकी जान तो बच गई लेकिन उसे गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा और फिर 108 स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से नैनीताल के बी.डी.पांडे अस्पताल ले जाया गया ।

स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और गाड़ी से महिला को निकालने में जुटी ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!