आधार कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो आपके आपके हर छोटे और बड़े काम में इस्तेमाल होता हैं। आधार कार्ड को तो आप जानते ही हैं ये बायोमेट्रिक्स से लैस एक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम है।
आधार का इस्तेमाल आपके एड्रेस प्रूफ के तौर पर होता है, यही वजह है कि तमाम सरकारी योजनाओं में भी आधार कार्ड मांगा जाता है,इसके अलावा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
अब पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की लगातार बातें हो रही हैं। कि यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो आपको अपडेट कर लेना चाहिए।
इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि आखिर क्यों हमें अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कर लेना चाहिए! कितना जरूरी है! करना भी चाहिए या नहीं!
दरअसल ,कई साल पुराने आधार कार्ड में आपका पता या आपका मोबाइल नंबर या आपकी तस्वीर पुरानी हो जाती है। जिससे जब आप उसे कहीं भी इस्तेमाल करेंगे तो उसमें गलत चीज मेंशन होने से आपका काम रुक सकता है। इसलिए अगर आप इसे अपडेट कराते हैं तो ये आपके लिए ही बेहतर है।
इसी के चलते UIDAI की तरफ से लोगों को यही सलाह दी जा रही है कि जिनका आधार 10 साल पुराना है वो इसे अपडेट करा लें।
हालांकि 10 साल पुराने आधार को अपडेट कराना अनिवार्य नहीं है, अपडेट नहीं करने से आपका आधार वैसे ही काम करता रहेगा जैसा पहले कर रहा था।
ऐसे करे अपडेट :
UIDAI की तरफ से ऐसे लोगों को मुफ्त में आधार अपडेट की सुविधा भी दी जाती है।
अगर आप ऑनलाइन अपडेट नहीं करना चाहते हैं तो आधार सेंटर में जाकर भी ये कर सकते हैं।
हालांकि वहां आपको इसके लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी।
आधार अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा,इसके बाद यहां आपको अपनी जानकारी अपडेट करने का विकल्प दिख जाएगा।पूरा प्रोसेस फॉलो करने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे, जिसके बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।