Ad
Ad

हादसा : बनभूलपुरा में देर रात दस से अधिक झोपड़ियों में लगी आग । सबकुछ जलकर खाक…

रिपोर्ट: विशाल सक्सेना 

हल्द्वानी बनभूलपुरा में चिराग अली शाह बाबा की दरगाह के पास शुक्रवार देर रात 10 से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई ।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, पांच फायर टेंडर की मदद से आग पर दो घंटे बाद काबू पाया गया ।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है ।

घटना रात करीब 12 बजे की है लोग झोपड़ी में सो रहे थे अचानक एक झोपड़ी में आग लगने से चीख पुकार मची तो लोग जगकर बाहर की ओर दौड़े ।

आग एक-एक कर अन्य झोपड़ियों को भी अपने आगोश में लेने लगी, लोग आग को बुझाते रहे, लेकिन एक घंटे में आग ने 10 से अधिक झोपड़ियों को जद में ले लिया।

लोगों ने एक झोपड़ी को तोड़कर आग को आगे बढ़ने से रोका, लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी । फायर ब्रिगेड की टीम ने एक-एक कर पांच फायर टेंडर बुलाए चिराग अली शाह बाबा दरगाह के पास झोपड़ पट्टियां हैं यहां 150 से अधिक झोपड़ियां हैं।

पीड़ितों का दर्द

व्यक्ति ने बताया कि उसकी 25 हजार की नगदी, बिस्तर, कपड़ा, बर्तन जल गए पड़ोसी अनवर, सैलून, मुन्न, मोबीन ने बताया कि उनका भी सभी सामान जल गया। खाने-पीने का सामान भी नहीं बचा।

सिलिंडर फंटने से बचे

झोपड़ी में लोगों के पास गैस सिलिंडर भी थे , आग लगने के बाद लोगों ने सबसे पहले अपने सिलिंडर ही बाहर निकाले। इससे सिलिंडर फंटने से बच गए। 

हालांकि आग इतनी विकराल थी कि लोग अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल पाए।

बच्चे भी सोए थे झोपड़ी में

झोपड़पट्टी में कई बच्चे हैं आग लगने पर हल्ला होने के कारण लोग जाग गए। वह अपने बच्चों को बाहर ले आए आग किन कारणों से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है । 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!