उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे पर होंगे “आप” सांसद भगवंत मान। पार्टी ने शुरू की स्वागत की तैयारियां
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के लिए दो दोरे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए और अब चुनावी रणभेरी बजाने के लिए किसान आंदोलन को समर्थन से शुरुआत की जा रही है और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद भगवंत मान के कार्यक्रम की जानकारी दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने बताया कि, आगामी 29 दिसंबर को काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जिसको आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान संबोधित करेंगे और 30 दिसंबर को भी नानकमत्ता साहिब खटीमा सहित कई जगह पर किसान न्याय यात्रा के तहत जनसभा करेंगे और किसानों से मुलाकात के कार्यक्रम भी तय किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार किसान न्याय यात्रा जनसभा 29 दिसंबर को 11:00 बजे नई अनाज मंडी बाजपुर दोपहर 2:00 बजे रामराज रोड किसान मंडी शाम 4:00 बजे श्याम टॉकीज रोड कंचन तारा होटल तथा 30 दिसंबर को 12:30 बजे गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के समीप और शाम 4:00 बजे तराई बीज विकास निगम मैदान कंजाबाग चौराहा खटीमा में जनसभा होगी।