आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला में अब 2025 में आयुषमान कार्ड और गोल्डन कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज़ शुरू हो चुका हैं।
आर्यन हॉस्पिटल को डोईवाला में पहले से ही बेहतर इलाज के लिए जाना जाता हैं, जहां दिनभर में सैकड़ों मरीज अपना इलाज कराते हैं।
आर्यन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नागर ने बताया कि 2025 में हम मरीजो के लिए नई सौगात लेकर आए हैं। अब सभी को हमारे यहां आयुषमान और गोल्डन कार्ड पर फ्री में इलाज आर्यन हॉस्पिटल में मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे यहां 24*7 इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहती हैं। हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम और स्टॉफ इस बात का ध्यान रखते हैं कि पेशेंट और तिमादार को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कौन-कौन से इलाज होंगे मुफ्त:
आयुष्मान और गोल्डन कार्ड के माध्यम से सर्जरी संबंधित हाइड्रोसील, हर्निया,अपेंडिक्स, शरीर की गांठ, लाइकोमा,फोड़ा, फुंसी, बच्चेदानी की रसौली, सभी प्रकार के बुखार, टाइफाइड,डेंगू,मलेरिया, पीलिया, सभी प्रकार के हड्डी संबंधित सर्जरी,बच्चों संबंधित बुखार, खांसी, जुकाम, NICU की भी आयुष्मान द्वारा नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है।