कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में जिलाधिकारी ने सर्वे के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने और कार्य तय समय सीमा में पूरा नहीं करने पर सी.आर.पी.सी.की धारा 133 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।
नैनीताल जिले के सडियाताल(सरिता ताल) से अनियमितता और अतिक्रमण की शिकायत के बाद आज जिलाधिकारी दलबल समेत मुआयना करने पहुँच गए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा की, जिसपर उन्होंने शुक्रवार को बी.डी.ओ.की उपस्थिति में ग्राम पंचायतों की सवेरे 11 बजे बैठक बुला ली है। जिलाधिकारी ने जब सिंचाई विभाग से झील के बारे में जानना चाहा तो उन्हें एस.ई., एन.एस.पतियाल अनुपस्थित मिले।
उन्होंने इस अधिकारी का एक दिन का वेतन(सैलरी)काटने के निर्देश दे दिए हैं।
देखिए वीडियो
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी कर्मचारियों को लिखित और मीटिंग के माध्यम से बताया गया था कि आपदा सीजन में बिना अनुमति के कोई स्टेशन नहीं छोड़ेगा, बावजूद इसके ये अधिकारी इतने महत्वपूर्ण मामले में अनुपस्थित रहे, जिसके कारण ये कार्यवाही की गई।
उन्होंने ये भी बताया कि साडियाताल झील को कूड़ा मुक्त करने के लिए सिंचाई विभाग ने 15 दिन का समय मांगा है, इस कार्य की ग्रामीण निगरानी करेंगे और जिलाधिकारी को सूचित करेंगे । उन्होंने कहा कि काम समय सीमा में पूरा नहीं होने की स्थिति में ए.ई.और ए.एक्स.एन.के खिलाफ कार्यवाही होगी।