ऋषिकेश।
कोरोना से त्रस्त जनता पर फिर से एक और आर्थिक बोझ पड़ने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अब हरिद्वार-देहरादून मार्ग के नेपाली फार्म पर एक और टोल प्लाजा बनाने की तैयारियां पूरी कर दी हैं।
इस टोल टैक्स शुरू होने से रायवाला से लच्छीवाला, डोईवाला, एयरपोर्ट और ऋषिकेश आने जाने वाले वाहन चालकों से 60 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। जल्द ही इस रूट से सफर करने वाले वाहन चालकों को यह शुल्क चुकाना पड़ेगा।इतना ही नहीं सोमवार 24 मई से इसका निर्माण कार्य भी शुरू किया जाना तय है।
हैरत की बात है कि, जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले 1 माह से अधिक समय से प्रदेश भर में कर्फ्यू और लॉकडाउन चल रहा है वहीं दूसरी ओर गुपचुप तरीके से नेपाली फार्म स्थित इस टोल प्लाजा को अनुमति मिल जाती है और निर्माण कार्य तक शुरू कर दिया जाता है।लेकिन जनता को इसकी कानो कान खबर नहीं है।
उससे बड़ा आश्चर्य यह है उक्त राजमार्ग राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरता है। जहां किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए पार्क प्रशासन की अनुमति जरूरी है। और पार्क प्रशासन ने इस प्रकार की किसी अनुमति दिए जाने की जानकारी ना होना बताया है।
फिर ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि, आखिर NH प्राधिकरण किस आधार पर यहां निर्माण कार्य करवा रहा है। जिससे स्थानीय जनता पर एक और नया टैक्स का बोझ पड़ने वाला है, जबकि प्रदेश की जनता पहले से ही कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही है वहीं इस फैसले से जनता की मुश्किलें बढ़ने वाली ही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक अंशुल शर्मा ने बताया है कि, शासन के निर्णय के अनुसार नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा बनाया जाना तय हुआ है और सोमवार से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
लच्छीवाला स्पीड टोल प्लाजा करीब 36 किलोमीटर का दायरा कवर करता है लेकिन एयरपोर्ट, डोईवाला व ऋषिकेश जाने वाले वाहनों से टोल नहीं लिया जा रहा है। अब इन तीनों जगहों पर जाने वाले वाहनों से टोल लेने की व्यवस्था के लिए नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा बनाया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि, हरिद्वार से देहरादून जाने वाले वाहनों को 85 रूपए टोल देना पड़ता है। यदि किसी को सिर्फ डोईवाला तक ही जाना है तो उसे करीब 60 रूपए टोल देना होगा।
60 किलोमीटर के दायरे में नेपाल फार्म तीसरा टोल प्लाजा
पहले बहादराबाद में टोल टैक्स खुला, फिर लच्छीवाला में और अब नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा खोला जा रहा है। एनएच प्रबंधन 60 किलोमीटर के दायरे में तीसरे टोल टैक्स को खोलने की तैयारी कर रहा है। जबकि नियमानुसार दो टोल टैक्स के बीच न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए।
यहां हम आपको बता दें कि बहादराबाद टोल से नेपाली फार्म की दूरी 28 किलोमीटर है, नेपाली फार्म से लच्छीवाला टोल टैक्स 21 किलोमीटर की दूरी पर है और बहादराबाद टोल टैक्स से लच्छीवाला टोल टैक्स की कुल दूरी 49 किलोमीटर है।
‘मैत्री’ संस्था उतरी विरोध में
‘मैत्री’ स्वयंसेवी संस्था की संस्थापिका एवं स्थानीय निवासी श्रीमती कुसुम जोशी का कहना है कि, इस कोरोना काल में सरकार द्वारा गोपनीय तरीके से नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा खोलने के फैसले का मैत्री संस्था पुरजोर विरोध करती है।
स्थानीय निवासी प्रतिदिन ऋषिकेश से हरिद्वार, डोईवाला आदि जगहों पर आना-जाना करते हैं। कोविड काल में बड़े अपने आर्थिक बोझ को कम करने के लिए सरकार उसकी भरपाई जनता से ना करें।
यूकेडी ने दी दो टूक चेतावनी
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने साफ-साफ शब्दोंदो मे चेतावनी देते हुए कहा है कि ऋषिकेश स्थित नेपाली फार्म में किसी भी सूरत में टोल प्लाजा का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। टोल प्लाजा का निर्माण नियमों एवं मानकों के विपरीत किया जा रहा है जिसका यूकेडी खुलेआम विरोध करेगी।