डबल इंजन की सोती सरकार को मोमबत्ती, थाली और ताली बजाकर दिन के उजाले में जगाने का प्रयास
विकासनगर। आज पहाड़ी गली चौक पर 12 बिन्दुओं पर दिन के 12ः00 बजे मोमबत्तियाॅं जलाकर, थाली और ताली बजाकर डबल इंजन की सरकार को जगाने का प्रयास दौलत कुंवर समेत कई लोगों द्वारा किया गया है। यदि डबल इंजन की सरकार दो महीने के अन्दर हमारी मांगों पर अमल नहीं करती है तो मजबूरी में हम समस्त उत्तराखण्ड की प्रत्येक विधानसभा में उत्तराखण्ड परिवर्तन यात्रा निकालने को बाध्य होंगे। प्रत्येक विधानसभा में मोमबत्तियाॅं जलाकर, थाली और ताली बजाकर कुम्भकरणी नींद में सोई हुई डबल इंजन की सरकार को जगाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
प्रदर्शन में रखी मांगे
● कोविड-19 के दौरान अन्य राज्यों से आये हुए प्रवासियों का शीघ्र विस्थापन किया जाए।
● हाल ही में दिये गये तीलू रोतेली पुरूस्कार 2020 की उच्च स्तरीय जाॅंच की जाए, क्योंकि पुरूस्कार केवल भाजपा कार्यकत्रियों को ही दिये गये हैं।
● एटीएस कालसी, त्यूणी, लाघापोखरी, लाखामण्डल व आईटीआई साहिया, ग्वासापुल, क्वांसी में पूर्व की भाॅंति शीघ्र अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिये जायें।
● डाकपत्थर से ढालीपुर तक शक्तिनहर के दोनों तरफ शीघ्र ऊँची रेलिंग लगवायी जाए, ताकि प्रतिदिन होने वाली जानलेवा घटनाओं को रोका जा सके।
● बेरोजगारों के लिए सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर शीघ्र विज्ञप्तियाॅं निकालकर उन्हें भरा जाए।
● 60 हजार दायियों को केवल 400/-रू वेतनमान देकर मजाक कर रही है सरकार ! शासन स्तर पर लम्बित शासनादेश को शीघ्र जारी किया जाए।
● बैकलाॅक के 10 शासनादेश जारी होने के बाद भी कोई नियुक्तियाॅं न होने पर नियुक्तियों के लिए शीघ्र विज्ञप्तियाॅं जारी की जाए।
● 24 घण्टे ड्यूटी करने वाले पुलिस के सिपाहियों को 24 घण्टे का वेतनमान दिया जाए।
● कोविड-19 के दौरान डबल इंजन की सरकार ने घोषणा की प्राईवेट स्कूल के बच्चों की फीस माफ, बिजली का बिल, पानी का बिल तीन महीने के माफ किये जाने हेतु शासनादेश जारी किये जाएं।
● सेलाकुई में पूरे देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, विकासनगर क्षेत्र की गन्दगी को इकट्ठा करने के लिए बने कूड़ेदान को शीघ्र हटाया जाए।
● 110 मजरों (खेड़ों) को राजस्व गांव बनाने वाली फाईल को राजनेता के इशारे पर राजस्व सचिव स्तर पर रोका जा रहा है, उसे शीघ्र दिल्ली भेजकर राजस्व गांव घोषित करने के आदेश जारी किये जाएं।
● श्रम विभाग द्वारा सभी गरीब मजदूरों श्रमिक मजदूरी कार्ड शीघ्र बनवाये जाएं।
इस अवसर पर दौलत कुंवर प्रदेश संयोजक, स्वराज चैहान सह संयोजक, लक्ष्मी देवी अध्यक्ष, संजीव ठाकुर प्रदेश महासचिव, फरमान अली प्रदेश महासचिव, सतीश कुमार पाटिल प्रचार मन्त्री, हमीरचन्द संगठन सचिव, भारू निराला अध्यक्ष चकराता विधानसभा, विपिन कुमार अध्यक्ष विकासनगर विधानसभा, तिलक सिंह महासचिव विकासनगर विधानसभा, रानी देवी महासचिव महिला मोर्चा, विमला देवी प्रदेश सचिव महिला मोर्चा, शकुन्तला देवी, नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, कला देवी, रेशमा देवी, सरोज देवी, बबली देवी, सिमरेला देवी, पूजा देवी, कुसुम देवी, ज्ञानो देवी आदि उपस्थित रहे।