उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर जनता में भारी आक्रोश है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जनता का कहना है कि उत्तराखंड सरकार अपने नेताओं को बचा रही है, अब तक सफेदपोश नेता का नाम सामने नहीं आया, जिसके लिए एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए अंकिता के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था।
बता दे कि अंकिता भंडारी केस ने अब स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी है।
जानकारी के अनुसार विधायक के कहने पर ही वंतरा रिसोर्ट मे अँधेरे मे ही बुलडोज़र चला दिया गया था, जिसमे लोगों का कहना है कि ऐसा करके स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट ने साक्ष्यों को छुपाने का काम किया है, जिसमे अब कोटद्वार के अधिवक्ता प्रवेश रावत ने विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर कर दी है और रेनू बिष्ट पर भी कार्यवाही की मांग की है।