चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अब नए वकील अवनीश नेगी को नियुक्त कर दिया गया है। जिसके बाद न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
अंकिता भंडारी केस में अंकिता के माता-पिता के द्वारा एवं मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार जिला प्रशासन ने अंकिता की पैरवी के लिए अवनीश नेगी को नियुक्त कर दिया है।
अंकिता भंडारी केस में न्याय दिलाने के लिए अंकिता के माता पिता जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से मिले थे।
उन्होंने कहा था कि हमारे वाले केस में वकील को बदला जाए,जिसमें जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया है ।
मुख्यमंत्री द्वारा स्व अंकिता के माता पिता अनुरोध पर तथा जन भावनाओं का सम्मान करते हुए नए शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं ,जिसमें तत्काल मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए राज्य बनाम पुलकित आर्य एवं अन्य मामले में प्रभावी पैरवी करने के लिए नए शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति की है।
सरकार द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल की राजस्व पट्टी उदयपुर तल्ला 2 यम्केश्वर में पंजीकृत मु. अ. स._01/2022 शासन द्वारा शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति तथा इस संबंध में तत्काल आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं ।
सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में नियुक्त किए गए अधिवक्ता की पैरवी में होने वाले शासकीय अधिवक्ता की फीस का भुगतान उत्तराखंड सरकार (ग्रह विभाग) द्वारा ही किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा उठाये गए इस ठोस कदम के लिए अंकिता के माता-पिता की अनुरोध अनुसार पूर्व अधिवक्ता को हटाकर नए अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए सरकार जिला प्रशासन का बहुत धन्यवाद प्रेषित किया।