कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा में एक मंडी समिति कर्मचारी महिला द्वारा मंडी समिति के ही सचिव पर लगाए गए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधम सिंह नगर के किच्छा में कृषि उत्पादन मंडी समिति में कार्यरत महिला कर्मचारी द्वारा मंडी समिति के सचिव पर छेड़छाड़ करने, हम बिस्तर होने का दवाब बनाने और आपत्तिजनक इशारे कर मानसिक उत्पीड़न करने समेत विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने 156/3 के तहत आरोपी सचिव विनोद कुमार लोहनी और प्रज्ञा उपाध्याय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी निवासी हेमलता पांडे ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए कहा कि मंडी सचिव विनोद कुमार लोहनी ने उसपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बनाया और उसपर फब्तियां कसने के साथ ही गंदी निगाह रखी।
पीड़िता ने कहा कि उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने ये भी कहा कि मंडी निरीक्षक के पद पर एक अन्य महिला आ गई और मंडी सचिव ने उसके साथ भी वही किया। अब मंडी सचिव दोनों महिलाओं से रंजिश रखने लगा। सात जुलाई को पीड़ित के रिश्तेदार के बीमार होने पर अवकाश के लिए वो सचिव के पास गई तो उन्होंने अपशब्द कहने शुरू कर दिए । विरोध करने पर सचिव और सहायक प्रज्ञा उपाध्याय ने उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि एस.एस.पी. उधम सिंह नगर को भी उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय ने किच्छा पुलिस को 7 दिन के अंदर पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मंडी सचिव के अनुसार उन्हें साजिश के तहत उनपर झूठे आरोप लगाकर उनको फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।