जिला पंचायत उत्तरकाशी की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को लिखा पत्र है।
कहा है कि कुछ लोगों द्वारा जिला पंचायत उत्तरकाशी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया व अमान्य दस्तावेज़ फेसबुक पर वायरल किया गया |
दरअसल में वह दस्तावेज़ उस जांच का था, जिसे उच्च न्यायालय ने गलत मान खारिज किया था व सरकार द्वारा भी इसे न्यायालय में वापस ले लिया गया है, लेकिन जनता को गुमराह करने के लिए ऐसी भ्रामक खबर को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में डाला जा रहा था| जिस पर संज्ञान लेकर अध्यक्ष जिला पंचायत ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कार्यवाही की मांग की है।
अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि उपरोक्त भ्रामक खबर फैलाने वाले व्यक्तियों व पोर्टल चालकों के खिलाफ जल्द मानहानि का मुकदमा भी दायर किया जाएगा।