नंदप्रयाग मोटर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर अनशनकारियों ने निकाली तिरंगा रैली। सरकार को नींद से जगाने का प्रयास
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
चमोली। जिले के घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर चल रहे आंदोलन के 53वें दिन आमरण अनशनकारियों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर क्षेत्रीय जनता ने घाट में तिरंगा रैली निकाल कर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया।
बता दें कि, घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग को डेढ लेन का कार्य किये जाने की मांग को लेकर बीते दिसम्बर माह की पांच तारीख से घाट में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वही जब सरकार ने क्षेत्रीय जनता की मांग नहीं मानी तो 10 जनवरी से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया था, जो मंगलवार को 17वें दिन भी जारी है। मंगलवार को क्षेत्र की जनता हाथों में तिरंगा लिये हुए आंदोलनकारियों के समर्थन में सड़कों पर उतरी और घाट बाजार में रैली निकाली गई।
आंदोलनकारी मनोज कठैत, चरण सिंह आदि का कहना है कि, एक लंबे समय से शांति पूर्वक ढंग से चलाये जा रहे क्षेत्र के विकास के आंदोलन को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि, एक ओर सरकार प्रदेश के विकास का ढिंढोरा पीट रही है और दूसरी ओर क्षेत्रीय जनता सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि, उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है।