नीरज उत्तराखंडी
पुरोला उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस के धर-पकड़ अभियान जारी है।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोरी केदार सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान मोरी त्यूनी रोड़ पर सल्ला गांव के सामने वाहन न0 UK07BU-0214 मारुति सेलैरियो को चैक किया जिसमें विजेन्द्र सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी बंगलो की कांडी थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल रमजान पुत्र अयूब निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून सवार थे जिनके कब्जे से 442 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष केदार सिंह चौहान ने कहा कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मोरी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान, थानाध्यक्ष मोरीकांस्टेबल रमेश सिंह, अनुप सिंह, श्याम बाबू शामिल थे।