त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो लगी हुई होम आइसोलेशन की किट सिर्फ इसलिए नहीं बांटी जा रही है, क्योंकि उन पर यह फोटो छुपाने के लिए स्टीकर लगाए जाने हैं। इससे मरीजों को यह किट पहुंचने में देरी हो सकती है और यदि ऐसा हुआ तो कई जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं।
सोशल एक्टिविस्ट अनूप नौटियाल ने इस कार्य में समय जाया करने की निंदा की है और कहा है कि, फोटो छुपाने में समय बर्बाद करने के बजाय पुरानी किटों को ही तत्काल बांटा जाना चाहिए।
अनूप नौटियाल ने ट्वीट करके ताकीद किया है कि, पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो के ऊपर स्टीकर लगाने में समय जाया करने के बजाय तत्काल कोविड-19 किट वितरित की जानी चाहिए।
जाहिर है कि, कोरोना काल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते उनकी फोटो लगे हुए कोविड-19 होम आइसोलेशन किट वितरण के लिए बनाए गए थे जो सिर्फ इसलिए रोक दिए गए क्योंकि उन पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो लगी थी और इस बीच मुख्यमंत्री बदल गये।
बहरहाल राजनीति का तकाजा चाहे जो भी कहता हो लेकिन वक्त की नजाकत तो यही कहती है कि, इस तरह की दवाओं को जितनी जल्दी हो सके वितरित कर दिया जाना चाहिए।