पुलिस ने साधु के भेष में ठग के आरोपी को पकड़ा । 9 जुलाई को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठग बाबा की अध्यात्म और नैतिक मूल्यों पर आधारित किताब मानस मोती की लांचिंग बीजापुर गेस्ट हाउस में की थी।
मुख्यमंत्री को ठग बाबा से मिलाने में दिल्ली की एक महिला आईपीएस अधिकारी का नाम सामने आ रहा हैं।
साथ ही ठग बाबा के बड़े पॉलीटिकल और अधिकारियों से कनेक्शन है।बीते दिनों ठग बाबा डीजीपी अशोक कुमार से भी मिल चुका था।
उत्तराखंड पुलिस ने ऋषिकेश में साधु के भेष में रह रहे ठग को महेंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेष को गिरफ्तार किया है।अनिमेष पर साधु बनकर जौहरी हितेंद्र पवार की पत्नी से 1.75 करोड़ की ज्वेलरी ठगने का आरोप है।
मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द एलआईयू और इंटेलिजेंस की बड़ी फौज होने के बावजूद भी वो इस बाबा के भेष में रह रहे ठग का पता नहीं लगा पाए या एलआईयू और इंटेलिजेंस ने मुख्यमंत्री को ठग के बारे में जानबूझ के जानकारी नहीं दी।क्यूंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुलाई को ही ठग अनिमेष कि अध्यात्म और नैतिक मूल्यों पर आधारित किताब मानस मोती की लांचिंग बीजापुर गेस्ट हाउस में की थी।