स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में बीडी.पांडे अस्पताल प्रबंधन ने उपहार में मिले कंसंट्रेटर की मदद से एक ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर दिया हैं। अस्पताल की इस पहल के बाद अब नैनीताल व आसपास के लोगों को घर बैठे जरूरत पड़ने पर ऑक्सिजन मशीन उपलब्ध हो जाएगी ।
नैनीताल में मल्लीताल स्थित बी.डी.पांडे जिला अस्पताल को पिछले कुछ समय से लगातार लोगों की तरफ से मदद पेश की जा रही हैं।
मशीनों की कमी से जूझ रहे अस्पताल की कोरोना काल में स्थिति देखते हुए फाउंडेशन, बैंक, एन.जी.ओ.नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट असोसिएशन(एन.एच.आर.ए.)आदि ने खुलकर मदद की हैं।
अस्पताल को पिछले कुछ दिनों के भीतर लगभग 300 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सेनेटाइजर और दूसरे महत्वपूर्ण आइटम मिले हैं ।
आज भी नैनीताल की होटल एवं रेस्टोरेंट असोसिएशन(एन.एच.आर.ए.)ने दस लीटर वाले पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पताल को दिये ।
अस्पताल के पी.एम.एस. के.एस.धामी ने बताया कि, उनके पास प्रबल मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होने के बाद अब 70 प्रतिशत तो दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों को दी जाएगी और उसके बाद के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चिकित्सक की सलाह के बाद मरीज को घर लेकर जाने की अनुमति दी जाएगी ।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी देख रहे अस्पताल को ये संजीवनी बूटी के रूप में मिल गई है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने बताया कि अस्पताल को मिलने वाली नई एम्बुलेंस को आधुनिक बनाने के लिए होटल एसोसिएशन ने चार लाख रुपये की मदद देने का वादा किया हैं ।