कुमार दुष्यंत/हरिद्वार
स्वास्थ्य विभाग को कोरोनो संदिग्धों को ढूंढने और उन्हें जांच के लिए रोके रखने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। आज मेला चिकित्सालय में जांच के लिए लाया गया ऐसा ही एक संदिग्ध स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर भाग गया। जिसे बाद में बड़़ी मुश्किल से पकड़ा।
सुल्तानपुर लक्सर में प्रशासन ने आज दो मस्जिदों से 17 जमातियों को पकड़ा था। जिन्हें क्वारंटाईन में रखा गया था। इनमें से आसाम निवासी एक जमाती की तबीयत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस द्वारा मेला चिकित्सालय भेजा गया था। इस व्यक्ति के किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना थी। लेकिन मेला अस्पताल के गेट पर एंबुलेंस से उतरते ही यह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के शोर मचाने पर और लोग जुट गए। यह व्यक्ति गलियों से होता हुआ पानी की टंकी के पीछे जाकर छुप गया। जिसे टीबी अस्पताल के चौकीदार राकेश भंवर ने घेरकर पकड लिया। फिलहाल इस संदिग्ध को मेला चिकित्सालय में रखा गया है और कमरे के बाहर पहरा बैठा दिया गया है। ताकि यह व्यक्ति फिर न भाग जाए।
उधर ब्रह्मपुरी वासियों में कोरोना संदिग्ध के गलियों में घुसने से हडकंप है। ब्रहमपुरी के लोगों ने मांग की है कि तत्काल पूरे क्षेत्र का सैनेटाईजेशन कराया जाना चाहिए।