आज हुई कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी हैं ।
कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिनमे से 8 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई।
जानिए कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय
- वन निगम में डेलीवेज वालों के भर्ती मामले में CAG की आपत्तियों के बाद मामलों में उप समिति का गठन
- देहरादून महा योजना 2025 के तहत सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को दफ्तर निर्माण की छूट
- 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज के संचालन हेतु 501 पदों के सृजन का निर्णय लिया गया। 45 सुपरस्पेशलिस्ट के पदों के सृजन का निर्णय
- 4000 से कम आय वाले विकलांगों को अंतोदय योजना तथा 15000 से कम आय वाले विकलांग परिवारों को प्राथमिक खाद्यान्न योजना में शामिल करने का निर्णय
- कोविड के कारण प्रतियोगी परीक्षाएं में उम्र सीमा खत्म होने वाले छात्रों के लिए अधिकतम उम्र में 1 वर्ष की छूट दी गई।
- हाईकोर्ट में विचाराधीन परिवहन से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी से जुड़े मसले पर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे
- लखवाड़ बियासी जल विद्युत योजना के लिए रेशम से जुड़ी 14.5 एकड़ जमीन सरकार वापस लेगी
- जिला बार एसोसिएशन बागेश्वर को भूमि निशुल्क दिए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी, 2013 में तत्कालीन सीएम ने की थी घोषणा