बड़ी खबर : यहां पिकनिक बनाने आए बैंक कर्मी की डूबने से हुई मौत।

            कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना 

जनपद नैनीताल स्थित ज्योलीकोट पिकनिक मनाने आए हल्द्वानी के युवक की डूबने से हुई मौत, एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा, जानकारी अनुसार गैस गोदाम हल्द्वानी निवासी 28 वर्षीय हिमांशु पंत पुत्र भगवती प्रसाद पंत अपने तीन दोस्त के साथ शनिवार को पिकनिक मनाने ज्योलीकोट आया हुआ था, दोपहर करीब तीन बजे चारों नलेना गधेरे में नहाने चले गए, नहाने के दौरान पैर फिसलने से हिमांशु गहरे पानी में चला गया, उसके दोस्तों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे बचा नहीं पाए, दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा व रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, टीम ने अभियान चलाकर युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे बाद शव पत्थरों के बीच से बरामद किया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया, हिमांशु कूर्मांचल बैंक हल्द्वानी में कार्यरत था, फिलहाल परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts