बड़ी खबर : सभी पेंशनर्स ध्यान दें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में, देखें पूरी रिपोर्ट

0
1

कुमाऊं ब्यूरो डेस्क, विशाल सक्सेना 

मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी ने आवगत कराया कि समाचार पत्रों के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है कि कतिपय सेवानिवृत्त कार्मिकों को कोषागार अधिकारी के नाम से मोबाइल पर संपर्क कर कार्मिकों से उनके बैंक संबंधित जानकारी लेकर साइबर ठगी की जा रहा है, इस संबंध में मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त पेंशनर और शासकीय कार्मिकों को सूचित किया है, कि कोषागार के किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की बैंक, आधार, पैन, जी0आर0डी0 संख्या, कर्मचारी संख्या जैसी व्यक्तिगत सूचनाएं हेतु दूरभाष द्वारा संपर्क नहीं किया जाता, इस प्रकार के फर्जी कॉल से सतर्क रहें, उन्होंने समस्त पेंशनरों एवं शासकीय कार्मिकों से अनुरोध किया है कि, कोषागार के किसी भी अधिकारी, कर्मचारी के नाम से दूरभाष पर संपर्क किए जाने पर किसी भी प्रकार की बैंक, आधार, पैन, जी0आर0डी0 संख्या, कर्मचारी संख्या जैसी व्यक्तिगत सूचनाएँ साझा न करें, इस प्रकार की साइबर ठगी के प्रति सदैव जागरूक रहते हुए तत्काल पुलिस को सूचित करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here