ब्रेकिंग : 15 PCS के तबादले। देखें आदेश ..

उत्तराखंड शासन ने 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में कई जिलों के उपजिलाधिकारी (SDM) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित हुए हैं।

मुख्य तबादले इस प्रकार हैं:

  • अपूर्वा सिंह को टिहरी से देहरादून स्थानांतरित किया गया है।
  • शालिनी नेगी को देहरादून से उत्तरकाशी भेजा गया।
  • शिव चरण द्विवेदी को अधिशाषी निदेशक, उधम सिंह नगर के पद पर नियुक्त किया गया।
  • विवेक राय को काशीपुर ADM, नैनीताल बनाया गया।
  • रविंद्र बिष्ट को एसडीएम उधम सिंह नगर से निदेशक मंडी, रुद्रपुर भेजा गया।
  • गोपाल सिंह चौहान को उत्तरकाशी से बाजपुर शुगर मिल में स्थानांतरित किया गया।
  • अनुराग आर्य को बागेश्वर से चंपावत भेजा गया।
  • सोहन सिंह नेगी को पौड़ी से उत्तरकाशी स्थानांतरित किया गया।
  • कुसुम चौहान को हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।
  • संतोष पांडे को राज्य संपत्ति विभाग, देहरादून भेजा गया, जो पहले चमोली में तैनात थे।
  • आकाश जोशी को चंपावत से पौड़ी स्थानांतरित किया गया।
  • हिमांशु कफलिया को यूकेएसएसएससी से राजस्व आयुक्त कार्यालय भेजा गया।
  • आकाश घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग से शहरी विकास निदेशालय में नियुक्त किया गया।
  • गौरव चटवाल को देहरादून एसडीएम से संयुक्त सचिव, एमडीडीए बनाया गया।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!