कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
जनपद ऊधमसिंह नगर में मादक पदार्थो की तस्करी के ड्रग्स माफियाओं में मचा। हड़कंप, जनपद की पुलिस ने बरेली के फतेहगंज को छावनी में तब्दील कर दिया, दबिश का खुद एसएसपी ने नेतृत्व किया, भारी पुलिस बल को देख माफियाओं में खलबली मच गई और पुलिस ने 25 ऐसे संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनका ड्रग्स तस्करी में भूमिका रही है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जनपद में तैनाती होने के बाद से ही जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही थी, जब भी कोई सौदागर पकड़ा जाता था, वह बरेली के ड्रग्स माफियाओं और पेडलर्स का नाम ही लेता था, इसी को ध्यान में रखते हुए ठोस रणनीति के तहत रविवार की देर शाम बरेली के फतेहगंज स्थित कई ऐसे ठिकानों पर दबिश दी गई, जहां के कुछ पेडलर्स व ड्रग्स माफिया जनपद में ड्रग्स बिकवाने का धंधा चलाते है, इस अभियान का नेतृत्व खुद ही किया, जिसके चलते 300 अधिकारी-जवानों के साथ जब बरेली के फतेहगंज को छावनी में तब्दील कर दिया गया, तो माफियाओं में हड़कंप मच गया, पुलिस ने 25 ऐसे संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जो कि मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त है या फिर जिनका किरदार रहा हो, क्योकि गांव में हिरासत में लिए गए आरोपी चर्चाओं में है, पुलिस लगातार इस प्रकार के अभियान चलाएंगी, तस्करों को पकड़ने के साथ ही उन के पनाहगार व माफियाओं की धरपकड़ हो सकें, आगे भी इस प्रकार का अभियान संचालित रहेगा।