कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
नैनीताल जनपद : जनता दरबार में व्यस्त कुमाऊं कमिश्नर के पास अचानक एक फोन आया, कि बेस अस्पताल में महिला और बच्चों के वार्ड में बड़ी संख्या में कॉकरोच घूम रहे हैं, लेकिन अस्पताल का प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा, जिस पर कुमाऊं कमिश्नर स्वयं मौके पर बेस अस्पताल पहुंचे और उन्होंने देखा की बड़ी संख्या में वार्ड में कॉकरोच भरे हुए हैं, इसके अलावा अस्पताल प्रशासन भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, साथ ही कमिश्नर ने जब एंटी कॉकरोच दवाई की खरीद के बारे में जानकारी ली तो इस पर भी डॉक्टर कोई जवाब नहीं दे पाए, वही कुमाऊं कमिश्नर ने बेस अस्पताल के सीएमएस को शो कॉलनोटिस जारी किया है, साथ ही भविष्य में ऐसी गलतियां की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी, कुमाऊं कमिश्नर ने खुद स्वीकारा है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि मरीज के कहने के बावजूद भी सीएमएस मुआयना करने तक नहीं आए।
वीडियो