Ad
Ad

बड़ी खबर : घायल महिला को पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल, सर्वे के बाद भी नहीं बनी रोड।

डेस्क रिपोर्ट, श्रीनगर

उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है, समय-समय पर खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मरीजों के साथ कोई न कोई अनहोनी की खबर सामने आ ही जाती है, वहीं एक बार फिर व्यवस्था को आईना दिखाने की तस्वीर सामने आई है, मामला कीर्तिंनगर ब्लॉक का है, जहां गांव तक सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग महिला को डंडी-कंडी के सहारे कंधों पर लादकर सड़क तक पहुंचाया, जहां से मरीज को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है।

थाती डागर ग्राम सभा के कुलेड़ी नामक तोक के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लोगों को आए दिन गांव तक पहुंचने के लिए तीन किमी खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है, यहां तक कि गांव तक सड़क स्वीकृत है, लेकिन आज तक मार्ग का कार्य नहीं हो पाया है, लोग लंबे समय से मार्ग बनने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं स्थानीय हर्षवर्धन जोशी ने बताया कि उनकी 62 साल की पत्नी छापा देवी का फिसलने से पैर टूट गया था, जिसके बाद उसे डंडी-कंडी के सहारे तीन किमी पगडंडी को पार कर सड़क तक पहुंचाया गया, जिसके बाद उनकी पत्नी को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, उन्होंने कहा कि हमारे गांव में जब भी कोई बीमार होता है इसी ही परेशानी सामने आती है जो लोगों की नियति बन गया है।

वही ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनके गांव में जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है, बीमार होने पर लोगों को डंडी-कंडी के सहारे इसी तरह लाया ले जाया जाता है, इस संबंध में कई बार स्थानीय विधायक को अवगत करवाया गया है, रोड के सर्वे का काम हुआ है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन सकी है, जिससे लोगों को आए दिन मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ता है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!