कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट | विशाल सक्सेना
पंतनगर (उधम सिंह नगर)। पंतनगर थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक बॉक्सिंग ट्रेनर पर दो नाबालिग बहनों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। पीड़ित बहनों के पिता ने पुलिस को इस संबंध में लिखित तहरीर सौंपी है, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी दोनों बेटियां पिछले एक वर्ष से स्थानीय बॉक्सिंग क्लास में प्रशिक्षण ले रही थीं। लेकिन बीते कुछ दिनों से वे क्लास जाने से कतराने लगीं। जब माता-पिता ने कारण पूछा तो दोनों बहनों ने रोते हुए आपबीती सुनाई।
बच्चियों का आरोप है कि 28 अप्रैल को बॉक्सिंग ट्रेनर ने उनके साथ अश्लील हरकत की। जब दोनों बहनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
परिजनों द्वारा तहरीर सौंपे जाने के बाद पंतनगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पंतनगर सीओ डी.आर. वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिगों से छेड़छाड़ की शिकायत मिली है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.