कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
डीडीहाट तहसील में तैनात कानूनगो नारायण सिंह करायत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीहाट तहसील, जनपद पिथौरागढ़ में तैनात कानूनगो नारायण सिंह करायत को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 4 अप्रैल 2025 को उनके सरकारी आवास से की गई।
विजिलेंस विभाग को एक शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी थी कि कानूनगो नारायण सिंह करायत ने भूमि की नाप न होने के कारण मकान निर्माण कार्य रुकवा दिया है और तोक छन्पट्टा क्षेत्र में प्रस्तावित भवन के लिए भूमि की नाप के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में बातचीत के बाद आरोपी 40,000 रुपये में तैयार हो गया।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी में तैनात निरीक्षक ने मामले की जांच की। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 4 अप्रैल को डीडीहाट तहसील परिसर स्थित आरोपी के सरकारी आवास में छापा मारकर रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में मोहल्ला खोल्टा, जेएमके टाइल्स के पास, जनपद अल्मोड़ा में निवास करता है, जबकि उसका मूल निवास ग्राम पजीना पट्टी शहरू, तहसील रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा है।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने सफल कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
डॉ. मुरूगेशन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर वे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के साक्षी बनते हैं तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर सूचना देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में योगदान दें।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.