भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट बहुत सारे भाजपाइयों को लेकर कल (26सितम्बर) राजभवन गए। जहां उन्होंने मृत प्राय: पड़ी कांग्रेस की शिकायत की कि विपक्ष सरकार को काम नहीं करने दे रहा है।
अजय भट्ट न सिर्फ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, बल्कि वे सांसद होने के साथ-साथ भारत सरकार में अब रक्षा समिति के सदस्य भी बन गए हैं। भाजपा द्वारा की गई शिकायत का सोशल मीडिया में जमकर मखौल उड़ रहा है।
यह दृश्य देहरादून के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल दून अस्पताल का है जहां गरीब गुरबे इलाज के लिए इमरजेंसी के बाहर स्ट्रेचर पर पड़े हैं। दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केके टम्टा ने डेेंगू के प्रकोप को देखते हुए शासन से वार्ड ब्वाय की मांग की तो वे भी पूरेे नही मिल सके। अस्पताल मे बेड की कमी होने पर श्री टम्टा ने कालिका मंदिर समिति से व्यक्तिगत अनुुुुरोध करके दस फोल्डिंग बेेड प्राप्त किये।
राज्य के अहम अस्पताल दून अस्पताल की इस दयनीय हालत से मुंह चुुुुराकर उल्टे कांग्रेस के सवाल उठाने पर राजभवन जाना आखिर क्या साबित करता है !
काश अजय भट्ट और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को दून अस्पताल के इन गरीबों की चिंता होती तो वह महज सियासत करने की बजाय इस अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए राजभवन भी जाते और मुख्यमंत्री निवास भी।