भाजपा विधायक मुन्नी देवी को भी हुआ कोरोना। हुई होम क्वारंटाइन
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। विधायक मुन्नी देवी शाह के कोरोना पॉजिटिव निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं आपको बता दें कि, विधायक कल मुख्यमंत्री के संपर्क में भी आई थी। चमोली जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन थपलियाल एवं ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी, जिन्हें श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री चमोली पहुंचे थे। चमोली जिले में भी कोरोना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, बीते दिनों नारायणबगड़ विकासखण्ड में रिकार्ड 7 व्यापारियों सहित कुल 19 लोगो के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब थराली विधानसभा से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
शारीरिक अस्वस्थता के चलते थराली से विधायक मुन्नीदेवी शाह ने सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग गयी थी, लेकिन कल उनकी किसी तरह की कोरोना जांच नही हुई। आज मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर थराली विधायक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
विधायक मुन्नीदेवी शाह ने खुद सोशल मीडिया के जरिये जानकारी साझा करते हुए उनके संपर्क में आये लोगो से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील करते हुए सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की है। विधायक मुन्नीदेवी शाह ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देहरादून को रवाना हो गई हैं। जहां वे खुद को अपने देहरादून आवास पर ही होम आइसोलेट करेंगी।