स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने अपने परिवार समेत उत्तराखंड के पवित्र पांचवे धाम जागेश्वर के दर्शन किये । उनके साथ इस मौके पर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे । नड्डा ने परिवार के साथ ‘शिव’ और ‘महामृत्युंजय जाप’ किया ।
अल्मोड़ा जिले में विश्व विख्यात जागेश्वर धाम बना है । यहां मुख्य शिव मंदिर के अलावा लगभग 125 छोटे बड़े मंदिर बने हुए हैं जहां अलग अलग भगवान विराजमान हैं । नदी किनारे बसे इस मंदिर परिसर में भक्तों को । देवदार वृक्षों के जंगल के बीचों बीच बसे इस मंदिर में आध्यात्म का अनुभव होता है ।
यहां दुर्गा, हनुमान, सूर्य, कालिका, कालेश्वर के मंदिर प्रमुख हैं । प्राचीन मान्यताओं के अनुसार जागेश्वर धाम भगवान शिव की तपस्थली है । उत्तराखंड के चार धामों के बाद जागेश्वर को पांचवे धाम के रूप में मान्यता मिली है । केदारनाथ मंदिर शैली में बनाए गए सभी मंदिर पुरातात्विक और प्रकृत्तिक सुंदरता संजोए हुए हैं । जागेश्वर धाम में ‘शिव’ और उनके ‘महामृत्युंजय रूप’ का मंदिर प्रमुख हैं ।
राष्ट्राध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने मंदिर में सपरिवार महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक का पाठ किया । उनके परिवार के साथ यहाँ पहुंचने पर स्थानीय लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया । इस मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और लोकसभा सांसद अजय टम्टा परिवार के साथ रहे । सांसद अजय टम्टा ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष का आना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने इस क्षेत्र में पूजा की है जो उन्हें उत्साहित किया है ।