रिपोर्ट/नीरज उत्तराखंडी
पुरोला:
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर भी शुक्रवार को लोक निर्माण,राजस्व विभाग की टीम सेवा-बरी- प्रस्तावित सड़क संयुक्त सर्वेक्षण को नहीं पहुंची जबकि सेवा बरी खेड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीण सर्वे टीम का दिन भर धोला में इंतजार करते रहे।
संयुक्त टीम में से केवल गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क के उप निदेशक डीपी बलुनी ने प्रस्तावित सड़क का धोला से दांताधार तक पांच किमी ग्रामीणों के साथ पैदल निरीक्षण किया साथ ही धोला में रूपीन नदी पर पार्क क्षेत्र में बननें वाले 18 मी0 स्पान गार्डर पुल स्थल का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण कर ग्रामीणों को पुल निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर पत्रावली जल्द शासन को भेजनें का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि मोरी के सीमांत क्षेत्र फतेपर्वत पट्टी के हिमाचल को जोड़ने वाले धोला-सेवा-बरी-डोखरी 2005- में स्वीकृत 14 किमी सड़क निर्माण की 3-3 बार मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद भी निर्माण न होने से आक्रोशित व आंदोलित तीन गांव के ग्रामीणों ने बीते मंगलवार-बुधवार को लोनिवि कार्यालय व तहसील प्रागंण में धरना-प्रदर्शन किया वहीं गुरूवार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुलाकात करनें गये ग्रामीणों के शिष्टमंडल को शुक्रवारको लोनिवि व राजस्व,गोविंद पशु विहार के अधिकारियों को धोला-बरी व सेवा मोटर मार्ग का स्थलीय संयुक्तसर्वेक्षण करनें के निर्देश दिए थे।
उधर बरी की प्रधान सुन्नी देवी,सुरती लाल व पूर्व प्रधान रोशन भारती,थंप्पी सिंह रावत,सरीता देवी,सुरेश कुमार व मनोज राजी देवी,इंदिरा देवी,कल्पना,अनीता देवी,विमला देवी व अंकुश रावत,करमचंद राधु व रामोद,चेतराम,महेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को दिनभर भी
सर्वेक्षण दल का इंतजार करते रहे किंतु गोविंद पशु विहार के उप निदेशक डीपी बलुनी के अलावा लोनिवि व राजस्व विभाग के किसी अधिकारी-कर्मचारी के मौके पर न आने से ग्रामीणों को भारी निराशा हुई।
——————————–
सेवा-बरी-डोखरी मोटर मार्ग संयुक्त सर्वेक्षण टीम में शामिल राजस्व विभाग के निरीक्षकों,भू-राजस्व निरीक्षक
के अन्य कार्यों में व्यस्त होने के कारण सड़क 25 सितंबर शनिवार को सर्वेक्षण कार्य को टीम जायेगी।
दीपक कुमार ईई लोनिवि पुरोला
—————————————
तीन दिन पूर्व सेवा गांव के एक युवक के रूपीन नदी में गिरकर लापता होने से एसडीआरएफ व क्षेत्रीय पटवारी व राजस्व टीम खोजनें में जुटी होने के कारण सड़क सर्वेक्षण
कार्य को अब लोनिवि,राजस्व विभाग व गोविंद पशु विहार की टीम शनिवार जायेगी।
चमन सिंह तहसीलदार पुरोला