जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल —– गढ़वाल जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान के निर्देशों के तहत आज जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने श्रीनगर गढ़वाल की समस्त खनन पट्टों का औचक निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने बहुत सारी कमियां पाई और मौके का मुयाना करके उन्होंने अवैध रूप से ओवरलोड चल रहे सात वाहन तथा दो पिकपों का मोके पर चालान करके 246340 रुपए का राजस्व प्राप्त किया।जिसमें दो पिकअप और सात बड़े वाहन कुल मिलाकर के 9 वाहनो का अवैध रूप से मानकों के विपरीत चल रहे खनन की सप्लाई कर रहे थे। जब ये सूचना जिला खान अधिकारी पौड़ी राहुल नेगी को मिली तो उन्होंने श्रीनगर मार्ग में साथ ओवरलोड वाहनों तथा दो पिकअप गाड़ियों का चालान किया। ओवरलोड वाहन संख्या जो निम्न है 1- (Uk12CA0943) 2–(UK15CA1196) 3-(UK08CA6878) 4(UK07CB2611) 5(UK07CB3691) 6(UK07CA9008) 7(UK14CA4658)
इन सात वाहनों का ओवरलोड चलते चालान किया है,वही दो पिकअप जिनमें अवैध उप खनिज 10 टन मिट्टी लदे दो पिकअप का भी चालान किया है जो निम्नवत
1, सुरेंद्र पुत्र कुंदन लाल ग्राम डांग ऐंठना श्रीनगर (UK12CA1688) 2–महफूज आलम पुत्र श्री फजलउर रहमान नर्सरी रोड श्रीनगर गढ़वाल (UK12CA1108) वहीं जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी ने शक्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में अगर ऐसे ही अवैध खनन वाले पकड़े गए तो उन पर विधी के तहत तथा अवैध खनन एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर जिला खनन की पूरी टीम साथ में थी। जिसमें वरिष्ठ सर्वेक्षक श्री बालकृष्ण बहुगुणा सहायक खनिज पर्यवेक्षक नीरज रावत और श्री शिवा नेगी मौजूद थे।