कोरोना नियमों का पालन कराने पहुंची नगर पालिका टीम से भिड़े व्यापारी, माहौल गर्म
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल में कोविड-19 नियमों का पालन कराने पहुंची नगर पालिका टीम से व्यापारी भिड़ गए। पालिका के सदस्यों ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो व्यापारियों ने शहर में अवैध फड़ खोखों को हटाने की बात कहकर माहौल गरम कर दिया। मंगलवार दोपहर में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार और उनकी टीम कोतवाल अशोक कुमार सिंह के साथ मल्लीताल बाजार में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पहुंची। टीम ने व्यापारियों से नियमों का पालन कराने के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा।
पालिकाकर्मीयों ने मल्लीताल की खड़ी बाजार क्षेत्र की कुछ दुकानों का अतिक्रमण हटाने को कहा, लेकिन व्यापारी उनसे भिड़ गए। हंगामा देखकर एस.डी.एम.विनोद कुमार और सी.ओ.विजय थापा को मौके पर बुला लिया गया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुला ली गई। इस बीच व्यापारियों की संख्या भी बड़ गई। पुलिस ने बाजार में लाऊड स्पीकर से अनाउंस कर व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के साथ ग्राहकों को भी इन नियमों का पालन कराने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।