स्थान – गदरपुर
रिपोर्ट/विशाल सक्सेना
इन दिनों प्रस्तावित गदरपुर बाईपास निर्माण को पूरा कराने की मांग को लेकर तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टी से लेकर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन सड़क पर उतर चुके हैं| इसी क्रम में आज क्षेत्र के आम जनता भी गदरपुर बाईपास की मांग को लेकर गदरपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं| इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन से लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहे |
वही प्रदर्शनकारी अजीत भुसरी ने कहा कि, नेशनल हाईवे 74 बाईपास निर्माण का कार्य अधर पर लटकने से भारी वाहनों को गदरपुर के शहरों के बीचो बीच से गुजरना पड़ता है| जिस कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और अब तक सड़क हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं | तो 38 लोगों की मौत हो चुकी है उसके बावजूद सड़क का पूरा निर्माण नहीं हो रहा है| इससे उत्तराखंड सरकार की विफलता को समझा जा सकता है और कहा कि, हमारे क्षेत्र के विधायक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर है | उसके बावजूद भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है| यह दुर्भाग्य की बात है इसलिए आज हम अपनी पोती के साथ क्षेत्र के लोगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि ये गूंगी बहरी सरकार हमारी आवाज को सुने और इस सड़क का निर्माण तत्काल कराएं|