देहरादून:
उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारी भले ही खाकी की छवि को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हों, लेकिन पुलिस पर रिश्वत लेने के छोटे-मोटे आरोप लगते रहे हैं। ऐसे ही मामला देहरादून के थाना कैंट से सामने आया है। बता दें कि, थाना कैंट में तैनात सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी को सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कैंट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी का वारंट लेकर चंडीगढ़ गए थे। चंडीगढ़ से उन्हें आरोपी को गिरफ्तार कर देहरादून लाना था। इसी बीच आरोपी के कहने पर वह इस मामले में सांठगांठ करने लगे। जिसके बाद खंडूरी ने उस आरोपी से कुल पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
लेकिन आरोपी ने पांच से मना कर दिया। और आरोपी एक लाख रुपये देने को राजी हुआ। इसके बदले आश्वासन मिला था कि, अब उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसी बीच सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वहीं मामले की जानकारी मिलते पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि, उन्हें अभी एसएसआई की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। उनका कहना है कि, इस संबंध में अगर कोई आधिकारिक रिपोर्ट मिलती है तो एसएसआइ के खिलाफ बर्खास्त की कार्रवाई की जाएगी।