पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS हरिद्वार की तरफ से आज दिनाँक 24 फरवरी 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद में विकास खण्ड में स्वास्थ्य, शिक्षा, वन विभाग, विकास भवन, एवं विभिन्न विभागों के से आए सरकारी कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की पुरजोर तरीके से आवाज़ उठाई और 14 मार्च 2021 को पेंशन महाकुंभ का आयोजन करने का फैसला लिया गया|
साथ ही ब्लाक कार्यकारिणी के गठन के साथ जनपदीय कार्य कारणी विस्तार किया गया जिसमें सर्व सहमति से रविन्द्र रोड़ विभागीय सयोजक राजकीय शिक्षक जनपद संरक्षक विनोद यादव ,जनपद सगठन सचिव मुक़ाक्षी रघुवंशी को जन पद कार्यकारणी में स्थान दिया|
ब्लाक अध्यक्ष संदीप सिंह, ब्लाक मंत्री माँगेराम चौहान, उपाध्यक्ष सूरज चौहान, सलाहकार संजय कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष पंकज कौशिक, महिला विंग अध्यक्ष रजनी बिष्ट को निर्विरोध चुना गया| बैठक में विकास शर्मा प्रदेश सगठन सचिव, रोहित कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष ,शेखर चन्द्र जोशी जिलामन्त्री, रविन्द्र रोड़ जिला मंत्री राजकीय शिक्षक संघ, प्रतिभा वर्मा, मनोज चन्द्र, मुक़ाक्षी रघुवंशी, विनोद यादव, रजनी बिष्ट,जितेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे ।